-बायोमेट्रिक प्रणाली का किया विरोध, पुरानी पेंशन बहाली की किया मांग
अयोध्या। का०सु० साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय , अयोध्या में फुपुक्टा एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ इकाई के संयुक्त आवाहन पर महाविद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के द्वारा महाविद्यालय में हाथ पर काली पट्टी बांधकर सरकार के शिक्षक विरोधी नीतियों का विरोध किया।
शिक्षकों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रो० अशोक कुमार मिश्रा ने कहा की सरकार द्वारा थोपी गई बायोमेट्रिक प्रणाली का हम पूरी ताकत से विरोध करते हैं , लेकिन इसके अतिरिक्त हमें पठन-पाठन के लिए समुचित संसाधन उपलब्ध कराए जाए ,साथ ही सर्वप्रथम 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन की बहाली , कैशलेस मेडिकल की सुविधा , पांच इंक्रीमेंट की सुविधा के साथ-साथ सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष करने की मांग की गई।
इसमें साकेत महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो० ओ० पी० यादव ,महामंत्री प्रो० आशीष प्रताप सिंह ,प्रो० अमूल्य सिंह , प्रो०आशुतोष सिंह ,प्रो० बंदना जयसवाल , डॉ० आशुतोष त्रिपाठी , डॉ० अवधेश शुक्ला, डॉ० विष्णु कुमार, डॉ० अनूप कुमार डा० समरेंद्र बहादुर सिंह , डॉ० कुमुद रंजन सिंह ,डॉ० बृजेश कुमार सिंह ,डॉ०असीम कुमार त्रिपाठी, डॉ० संतलाल , डॉ० वेद प्रकाश बेदी, डॉ० विपिन सिंह , डॉ० सुरेंद्र जायसवाल के साथ – साथ महाविद्यालय के कर्मचारियों ने भी पूर्ण समर्थन दिया।