अयोध्या। कोरोना वायरस से बचाव को लकर पुलिस और प्रशासन ने जनजागरूकता अभियान छेड़ रखा है अभियान के क्रम में सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश व क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द चौरसिया ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से रिकाबगंज चौराहे पर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने आने जाने वाले लोगों को रोंककर उन्हें कोरोना से बचाव के लिए की जाने वाली सावधानियों को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंस में एक दूसरे से एक मीटर की दूरी अवश्य रखें जितनी बार हो सके हाथ को साफ करते रहें दस्ताना और मास्क हर हाल में पहने। उन्होंने पुलिस और ट्रैफिक के जवानों को भी कोरोना से बचाव का डेमो दिया। पुलिस को उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि शहर की सब्जी मंडी में भीड को एक मीटर दूरी बनाये रखने के लिए सर्तक रहें। दोनों लोगों ने सब्जी मंडी जाकर भी वहां आने वाले ग्राहकों को जागरूक किया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द चौरसिया लोगों को किया जागरूक सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश
Check Also
सभी की एकजुटता से दीपोत्सव में मिली सफलता : प्रो. प्रतिभा गोयल
-दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान पर कुलपति ने प्राचार्यों व संयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया …