सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण की देखी प्रगति

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-दिगंबर अखाड़ा में स्व. महंत रामचंद्र दास परमहंस को अर्पित की पुष्पांजलि

अयोध्या । रामनगरी अयोध्या के दौरे पर पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लगभग दो घंटे भ्रमण के दौरान रामलला का दर्शन-पूजन किया और श्री राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे मंदिर निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। इससे पहले रामकथा पार्क पहुंचने पर मुख्यमंत्री का महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक रामचंद्र यादव सहित जनपद के अधिकारियों ने स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने रामकथा पार्क के समीप स्थित साकेतवासी महंत रामचंद्र दास परमहंस के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद वह सीधे रामजन्मभूमि परिसर पहुंच रामलला का दर्शन-पूजन किया और मंदिर निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। तत्पश्चात मुख्यमंत्री दिगम्बर अखाड़ा पहुंचे और वहां स्व. महंत रामचंद्र दास परमहंस को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात की और विकास संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान सांसद लल्लू सिंह, नगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के अलावा महंत धर्मदास, महंत अवधेश दास, मैथिलीशरण दास, भरत दास, महंत वैदेही बल्लभ, महंत रामदास, महंत कमल नयन दास, कार्यक्रम के मुख्य आयोजक महंत सुरेश दास, महंत जयराम दास, महंत बलराम दास, आशुतोष दास आदि लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  ऐतिहासिक होगा 26 जुलाई का पीडीए महासम्मेलन : अवधेश प्रसाद
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya