in ,

सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण की देखी प्रगति

-दिगंबर अखाड़ा में स्व. महंत रामचंद्र दास परमहंस को अर्पित की पुष्पांजलि

अयोध्या । रामनगरी अयोध्या के दौरे पर पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लगभग दो घंटे भ्रमण के दौरान रामलला का दर्शन-पूजन किया और श्री राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे मंदिर निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। इससे पहले रामकथा पार्क पहुंचने पर मुख्यमंत्री का महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक रामचंद्र यादव सहित जनपद के अधिकारियों ने स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने रामकथा पार्क के समीप स्थित साकेतवासी महंत रामचंद्र दास परमहंस के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद वह सीधे रामजन्मभूमि परिसर पहुंच रामलला का दर्शन-पूजन किया और मंदिर निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। तत्पश्चात मुख्यमंत्री दिगम्बर अखाड़ा पहुंचे और वहां स्व. महंत रामचंद्र दास परमहंस को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात की और विकास संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान सांसद लल्लू सिंह, नगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के अलावा महंत धर्मदास, महंत अवधेश दास, मैथिलीशरण दास, भरत दास, महंत वैदेही बल्लभ, महंत रामदास, महंत कमल नयन दास, कार्यक्रम के मुख्य आयोजक महंत सुरेश दास, महंत जयराम दास, महंत बलराम दास, आशुतोष दास आदि लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र गंभीर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

सीएम योगी का अयोध्या भ्रमण कार्यक्रम आज

अयोध्या के निर्माण कार्यों को समय सीमा के अन्दर करें पूरा : सीएम योगी