अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0 ई0 टी0 संस्थान में स्टूडेंट एक्टीविटी क्लब के अन्तर्गत ग्रीष्मकालीन खेल प्रतियोगिता का समापन कुलपति वारियर्स एवं कुलसचिव रायल्स् के मध्य क्रिकेट मैच एवं शतरंज प्रतियोगिता के साथ सम्पन्न हुआ। एकल मैच में पुरूष वर्ग बैडमिंटन के खेल में जतिन कुमार चैरसिया और महिला वर्ग में अरीफिया खान विजयी हुई। दो सौ मीटर रेस प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में रंजीत कुमार एवं महिला वर्ग में आयुषी वर्मा प्रथम रहीं। टेबुल टेनिस में अमर सिंह यादव एवं आयुषी वर्मा प्रथम रहीं। टीम वर्ग खेलों में वालीबाल खेल में पुरूष वर्ग में एन बी एच टी विजयी रही एवं आई ई टी डेयरडेविल्स टीम उपविजेता रहा। फूटबाल खेल श्रेणी में पुरूष वर्ग में एम एस टीम विजेता रही एवं एन वी एच टीम उपविजेता रहा। क्रिकेट खेल श्रेणी में अयोध्या हरीकेन टीम विजेता एवं एम एस टीम उपविजेता रही। रस्साकशी में पुरूष वर्ग में सरयू स्पोर्टन्सा विजेता एवं स्टावर ग्रुप उपविजेता एवं बालिका वर्ग में बिलीवर्स विजेता एवं डेयर डेविल्सर उपविजेता रहा।
कार्यक्रम के संयोजक इं0 अमितेश कुमार पंडित ने बताया कि यह प्रतियोगिता स्टूडेंट एक्टीविटी क्लब के द्वारा आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता में महेश चैरसिया, दीपक कोरी, आस्थाब सिंह कुशवाहा, ज्योति यादव, उत्तम यादव, प्रांजल श्रीवास्घ्घ्तव एवं अनुराग सिंह द्वारा अंपायर, आब्र्जवर एवं रेफरी की भूमिका निभायी गयी। स्टूडेंट एक्टिविटी क्लब की संयोजक इं0 समृद्धि सिंह ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में कुल दस प्रतियोगिताएं हुई जिसमें संस्थान के लगभग 300 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डाॅ0 प्रियंका श्रीवास्तव, डाॅ0 वन्दिता पाण्डेय, डाॅ0 सुधीर प्रकाश श्रीवास्तव, डाॅ0 राकेश पाण्डेय, डाॅ0 मनीष सिंह, डाॅ0 अतुलसेन सिंह, डाॅ0 तरूण गंगवार, इं0 विनीत कुमार सिंह, इं0 परिमल तिवारी, इं0 पारितोष त्रिपाठी, इं0 पियूष राय, इं0 उमेश वर्मा, इं0 उमेश सिंह, इं0 चन्दन कुमार, इं0 प्रवीण मिश्र, इं0 संजय चैहान, इं0 अमित सिंह, इं0 नूपुर केसरवानी, इं0 कौशल किशोर गुप्ता, इं0 जैनेन्द्र प्रताप एवं अन्यं उपस्थित रहे ।
Tags Ayodhya and Faizabad Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya ग्रीष्मकालीन खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
Check Also
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन
-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …