कैरम प्रतियोगिता का हुआ समापन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

पुरूष वर्ग में मो. जहीर अहमद व महिला वर्ग में ममता सोरंग रहीं विजेता

फैजाबाद। भारतीय जीवन बीमा निगम की 39वीं उत्तर मध्य क्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता का समापन शाने अवध सभागार में किया गया। कार्यक्रम का समापन उत्तर मध्य क्षेत्र कानपुर के प्रादेशिक प्रबन्धक (मानव संसाधन विकास) एम0आर0 शर्मा एवं फैजाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक मनोज अत्रिषी ने किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को ट्राफी एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। पुरूष वर्ग के विजेता कानपुर के मो0 जहीर अहमद रहे जिन्होंने कानपुर के मो सगीर अहमद को फाइनल में 10-8 एवं 21-20 से हराया। पुरूष वर्ग के सेमी फाइनल में कानपुर के जहीर अहमद ने इलाहाबाद के राज किशोर नाथ को 25-00 एवं 25-00 से हराया, वहीं दूसरे सेमी फाइनल में कानपुर के सगीर अहमद ने वाराणसी के श्री अशोक सिंह को 7-25, 25-5, 25-21 से हराया।
महिला वर्ग की विजेता आगरा की ममता सोरंग रही जिन्होंने वाराणसी की रेणुका राय को 7-21, 21-20, 25-16 से पराजित किया। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में वाराणसी की रेणुका राय ने बरेली की भावना गुप्ता को 25-6, 25-6 एवं दूसरे सेमी फाइनल में आगरा की ममता सोरंग ने हल्द्वानी की चित्रा लस्पाल को 22-12, 20-14 से हराया। विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की होने वाली प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर स्पोट्र्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य गुरजीत सिंह एवं हरीश सिंह के अलावा विपणन प्रबन्धक ए0के0 झा, बी0सी0 जोशी, ए0बी0 त्रिपाठी, आर0के0 उपाध्याय, पी0सी0 गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद, रितेश आनन्द मिश्रा, जैनेन्द्र कुमार तिवारी, चन्दन सिंह बिष्ट, प्रहलाद सचान, अजय श्रीवास्तव, अभिषेक द्विवदी, अंकित कुमार एवं अन्य अधिकारी एव कर्मचारी उपस्थित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya