फैजाबाद। स्वच्छ भारत अभियान मेरा कार्यालय मेरी सड़क वह मेरे सार्वजनिक स्थल की स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी हुआ विकास बड़ा विश्वास प्रदेश शासन के बहुआयामी स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के क्रम में जून माह के प्रथम रविवार के मौके पर लोक निर्माण विभाग मुख्य अभियंता कार्यालय के परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसकी अगुवाई मुख्य अभियंता कार्यालय के स्टाफ ऑफिसर एस डी चैधरी ने किया स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी हरभजन लाल श्रीवास्तव संतोष यादव श्रवण कुमार मिकाइल खान दिनेश कुमार कृष्णचंद्र भारती राजकुमार मिश्रा शर्मिला सिंह व स्वीपर शांति मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के संबंध में मुख्य अभियंता का कार्यालय के स्टाफ ऑफिसर एसडी चैधरी ने बताया कि प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप कार्यालय में साफ-सफाई का काम रोजाना चल रहा है प्रत्येक रविवार को साफ सफाई अभियान जारी रहेगा।
3
Share
0
FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrVKOdnoklassnikiRedditStumbleuponWhatsappTelegramLINECopy LinkPocketSkypeViberEmail