-स्वर्णिम भारत के पंच प्रण आधारित युवा संवाद 2047 का हुआ आयोजन
अयोध्या । स्वाधीनता के अमृत काल मे स्वर्णिम भारत के पंचप्रण आधारित एक युवा परिचर्चा युवा संवाद भारत 2047 का आयोजन नन्द किशोर इंटर कालेज मया बाजार में सामाजिक संस्था सपना फाउंडेशन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ववलन अतिथियों के स्वागत परिचय के साथ हुआ। विद्यालय की छात्रा सृष्टि, पलक, आस्था की सरस्वती वंदना, अदिति, हनी, वैष्णवी,संजना, के स्वागत गीत के पश्चात संस्था अध्यक्ष डॉ स्वदेश मल्होत्रा ने संस्था के उद्देश्य व कार्यों का परिचय दिया। छात्रा संगम विश्वकर्मा व बाबू गया प्रसाद कानवेंट स्कूल गोशईगंज की गुड़िया प्रजापति ने भाषण, और सुप्रिया,शीतल, श्रद्धा आदि ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुतियां दीं।
वक्ताओ में आरोग्य भारती के प्रांत सहमंत्री व होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने स्वर्णिम भारत के पंच प्रण की प्रस्तावना बताते हुए कहा सम्पूर्ण विश्व के लिए आज भी मर्यादा कर्तव्य पालन का सर्वश्रेष्ठ आदर्श भगवान श्रीराम हैं और सुशासन का सर्वश्रेष्ठ आदर्श रामराज्य ही है। इसलिए अयोध्यावासी होने के नाते हम सभी का दायित्व है कि अपनी विरासत पर गर्व करते हुए उसके संरक्षण संवर्धन व पालन को तत्पर रहें।आयोजन के मुख्य सहयोगी संस्थान नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी सुधीर पांडेय ने मानसिक गुलामी से मुक्ति के विषय पर, स्काउट लीडर ट्रेनर अनूप मल्होत्रा ने नागरिकों के कर्तव्य पर, आर्ट ऑफ लिविंग के अनुज वैश्य ने एकता एकजुटता के लिए योग पर अपने विचार व्यक्त किए।
मुख्य वक्ता विदेश सम्पर्क विभाग के क्षेत्रीय संयोजक इंजीनियर रवि तिवारी ने मुख्य अतिथि महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी का सन्देश युवाओं के सुनाया और उनकी शुभकामनाएं प्रेषित करने के बाद अपने सम्बोधन को गीता के प्रथम व अतिंम श्लोक एवं स्वामी विवेकानन्द के विचारों से सम्बद्ध करते हुए उपस्थित युवाओ को नागरिक कर्तव्य की महत्ता का बोध कराया और कहा यदि प्रत्येक युवा व नागरिक देश के प्रति निष्ठा भाव से अपने कर्तव्य का पालन करने लगे तो भारत को विकसित होने से कोई शक्ति नहीं रोक सकती है।
उनके संवाद के दौरान उपस्थित छात्रों युवाओं व अभिभावकों ने कई बार भारत माता की जय के उद्घोष किये। कार्यक्रम समापन से पूर्व सभी को पंच प्रण की शपथ संयोजक बृजेन्द्र कुमार दूबे ने दिलाई। संस्था की अध्यक्षा डॉ स्वदेश मल्होत्रा रश्मि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के बच्चों प्रमाण पत्र व अतिथियों, वक्ताओं को स्मृतिचिन्ह भेंट किया। कालेज के प्रधानाचार्य आदर्श कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर एडवोकेट प्रवीण सिंह, जिला सेवा प्रमुख पुष्कर तिवारी, शुचिता भल्ला, वंदना पांडेय, प्रवीण पांडेय, उषा पाठक,अंशिका सिंह, जितेंद्र कुमार यादव, रामबाबू सहित विद्यालय के 250 छात्र छात्राएं, अभिभावक, शिक्षक आदि उपस्थित रहे।