-मेन्टल रेजिलिएंस बढाता है परफॉरमेंस : डा. आलोक मनदर्शन
अयोध्या। महर्षि-बाल्मीकि एयरपोर्ट अयोध्या की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल- सीआईएसएफ के डाभासेमर स्थित कैम्प परिसर में सुरक्षाबलों के मानसिक-स्वास्थ्य जागरूकता तथा विपरीत परिस्थितियों में भी सतर्क व अनुशासित ड्यूटी से उत्पन्न स्ट्रेस के मनोप्रबंधन व वर्क-ओवरलोड बर्न- आउट से निपटने की मेंटल कोपिंग-मैकेनिज्म या मनोरक्षा-युक्तियों के प्रशिक्षण व बिहैवियर- प्रोग्रामिंग की नितांत आवश्यकता के मद्देनजर यूनिट के असिस्टेंट कमांडेंट रोहित ढाका द्वारा प्रेषित अनुरोध के मद्देनजर जिला चिकित्सालय के माइंड मेंटर डा. आलोक मनदर्शन द्वारा विशेष मोटिवेशन एन्ड स्ट्रेस मैनेजमेंट कार्यशाला सत्र का आयोजन कल शाम को किया जायेगा।
इस विशेष मेन्टल-हेल्थ अवेयरनेस वर्कशॉप में व्यक्तित्व विकार, एङ्जाइटी विकार,मूड विकार,निद्रा विकार,नशा विकार व अन्य मनोसामाजिक तनाव व मेन्टल ट्रामा से उपजे मनोसमस्याओं की पहचान व परामर्श जागरूकता का संचार किया जायेगा। डा मनदर्शन ने आशा व्यक्त की है कि यह मेन्टल रेजिलेंएन्स ट्रेनिंग सत्र अधिकारियों व जवानों मे मनोअंतर्दृस्टि का संचार करने व जीवन चर्या को खुशहाल बनाने में सक्षम साबित होगी ।