-पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पाराताजपुर में हुआ आयोजन
अयोध्या। बेसिक शिक्षा विभाग के पी.एम. श्री कंपोजिट विद्यालय पाराताजपुर के खेलकूद समारोह और वार्षिकोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अकादमिक रिसर्च पर्सन शिव बहादुर पाठक मौजूद रहे। वही समारोह की अध्यक्षता शांति मेमोरियल स्कूल वजीरगंज के प्रबंधक गया प्रसाद ने की।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सहायक अध्यापक अनूप मल्होत्रा ने बताया कि समारोह में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यासागर ने अतिथियों का बैज अलंकरण का स्वागत किया । सरस्वती वंदना के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने गुल्लक फोड़, छोटे-छोटे बच्चे ,तेरी उंगली पड़कर चला, हम भीमराव के बच्चे, जिस देश में गंगा रहता है ,घर मोरे परदेसिया,चंदा ने पूछा तारों से,बावन गज का, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी आदि गीतों पर बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुति कर अतिथियों का मन मोह लिया। कक्षा 7 के बच्चों ने दहेज प्रथा पर अपनी नाटिका में जीवंत प्रस्तुति से सभी को झंकझोर दिया।
अंत में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत जलवा जलवा गीत पर भारतीय सेना की वर्दी पहनकर बच्चों ने देश के प्रति अपनी आस्था को दोहराया। समारोह में सिद्धार्थ ,अतिका,सत्यम, अलशिफा,करन,अंशु, मुस्कान, गौरव, अनामिका, अंशिका, लकी सिदरा बेग,आकाश, नैंसी, आदित्य ,खुशी, मो. सहान, शिवा,सना को खेल प्रतियोगिता में सफलता अर्जित करने पर मैडल से सम्मानित किया गया। वहीं स्काउट और गाइड के बच्चों ने लीडर प्रियांशी चौरसिया के नेतृत्व में अनुशासन का परिचय दिया। इस अवसर पर सहायक अध्यापक मोहम्मद इरशाद,देवमणि तिवारी,अवधेश कुमार,बिंदु,सुषमा तिवारी,अनुदेशक रामदेव,अनंत राम के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।