in ,

प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए पाराताजपुर के बच्चे

प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती : विद्यासागर

अयोध्या । प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और अपने कर्म से इसको निखारा जा सकता है , उक्त विचार कम्पोजिट विद्यालय पाराताजपुर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान प्रधानाध्यापक विद्यासागर ने व्यक्त किए।
विद्यालय के बच्चों ने अयोध्या महोत्सव के दौरान उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुतिकरण तथा जनपदीय स्तरीय कला प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया।

जिसके लिए टीम लीडर दामिनी जायसवाल के नेतृत्व में अभिषेक चौरसिया,सोनिया, कोमल चौरसिया,प्रिंस कुमार,शिव पूजन, नीतीश कुमार,आदित्य,रुचि, चांदनी, लक्ष्मी,नैनसी आदि को विद्यालय स्टाफ ने सम्मानित किया। समारोह का संचालन सहायक अध्यापक अनूप मल्होत्रा ने किया।
इस मौके पर संकुल शिक्षक मो इरशाद,सहायक शिक्षक सत्यप्रकाश, सुषमा तिवारी, देवमणि तिवारी, अवधेश कुमार, बिंदु ,अनुदेशक रामदेव, अनंतराम मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  हाईवे पर अवैध कट्स को किया जाए बंद : डीएम

What do you think?

Written by Next Khabar Team

डिवोट फ़ॉर चेंज फाउंडेशन ने सैकड़ो गरीबो को बांटा कम्बल

समाजसेवी ने बंदियों के लिए पहुंचाई पंद्रह दिन की मौसमी सब्जियां