The news is by your side.

जेबी अकादमी के बच्चों ने निकाली साइकिल यात्रा 

– सुबह छह बजे गांधी पार्क से गुलाबबाड़ी तक निकली साइकिल यात्रा

अयोध्या। स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिंगल बेल अकादमी की ओर से रविवार की सुबह छह बजे साइक्लोथान (साइकिल यात्रा) निकाली गई। साइकिल यात्रा में स्कूल के बच्चे और शिक्षक शामिल हुए। यूथ हास्टल एसोसिएशन आफ इंडिया की टीम ने साइकिल यात्रा में सहयोग किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग वैश्य ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया। गांधी पार्क से निकली साइकिल यात्रा सिविल लाइन, रिकाबगंज, चौक, रीडगंज होते हुए गुलाबबाड़ी पहुंची।
साइक्लोथान की संयोजक डा. दिव्या शुक्ला ने बताया कि 12वीं मानविकी विभाग के बच्चों के प्रयास से साइकिल यात्रा निकाली गई, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में फ्यूल महंगा होता चला जा रहा है। लोग छोटी से छोटी दूरी भी वाहनों से तय करते हैं। इसी तरह बच्चे भी अब साइकिल की जगह बाइक और स्कूटी से चलाना ज्यादा पसंद करते हैं।
लोग अधिक से अधिक साइकिल का प्रयोग करें और खुद के साथ पर्यावरण को हराभरा रखने में अपना योगदान दें। यात्रा में अकादमी के प्रधानाचार्य विमल जोशी, अनूप महरोत्रा, आशीष महेंद्रा, नवनीत रस्तोगी, आजाद सिंह, विवेक जैन, अवधेश अग्रहरि, अमित रस्तोगी सहित स्कूल के छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए।
Advertisements
इसे भी पढ़े  पुलिस गिरफ्त में आए पांच शातिर चोर

Comments are closed.