अयोध्या। आगामी लोकसभा चुनावों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वोटर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीप कोऑर्डिनेटर अनूप मल्होत्रा के नेतृत्व में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पाराताजपुर के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली ग्राम पाराताजपुर विकासखंड हैरिंगटनगंज में निकाली गई ।
जिसमें बच्चों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न नारों एवं गीत के साथ अधिक से अधिक वोट देने हेतु जागरूक किया।। हम सब ने यह ठाना है, सबका वोट डलवाना है। लोकतंत्र की यही पुकार, सभी करे अपना मतदान । हमारा वोट हमारी ताकत, पहले जलपान फिर मतदान आदि नारो के साथ बच्चों ने सभी को प्रोत्साहित किया।इस दौरान ग्राम वासियों से बातचीत कर आगामी लोकसभा चुनावों में अधिक से अधिक वोट डालने हेतु आग्रह किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विद्यासागर सहायक अध्यापक सत्य प्रकाश,अनूप मल्होत्रा,सुषमा तिवारी ,अवधेश कुमार, बिंदु, अनुदेशक रामदेव आदि ने अपना सक्रिय योगदान प्रदान किया।