in ,

समर कैंप में बच्चों को मिला आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण

-सपना फाउंडेशन ने प्रोजेक्ट समर्थ के तहत की कैपिसिटी बिल्डिंग

अयोध्या । छात्र जीवन में मिली सीख जीवन में अमित छाप छोड़ती है यदि यही सीख क्रियात्मक रूप में मिले तो वह अधिक स्थाई होती है। उक्त विचार बाबू गया प्रसाद कॉन्वेंट स्कूल, गोसाईगंज में आयोजित समर कैंप के प्रथम दिवस आपदा प्रबंधन एवं क्षमता संवर्धन कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक कृष्ण चंद्र मौर्य ने व्यक्त किए।

सर्वप्रथम सभी मास्टर ट्रेनर्स का स्वागत रामबाबू ने किया। प्रोजेक्ट समर्थ के अंतर्गत सोशल एक्शन फोर प्रोग्रेसिव नेशन फाउंडेशन (सपना फाउंडेशन) के तत्वाधान में मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा लगभग 200 बच्चों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया । जिसमें आपदा परिचय, प्राथमिक सहायता ,अस्थाई आवास निर्माण, बाढ़ के दौरान राफ्ट निर्माण, गांठे, फायर फाइटिंग, सी.पी.आर. जैसे क्रियात्मक विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया । बच्चों ने भी स्वयं गतिविधियों में भी प्रतिभाग कर जानकारी हासिल की।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुपमा मौर्या ने आपदा प्रबंधन के मास्टर अनूप मल्होत्रा, बृजेन्द्र कुमार दुबे एवं अंशिका सिंह को अंग वस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया। आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम में अध्यापक रामबाबू, सुरेंद्र कुमार, सिद्धार्थ, आफताब आलम, अंकित विश्वकर्मा ,कंवरदीप श्रीवास्तव आदि के साथ बड़ी संख्या में स्टाफ की मौजूदगी रही। जलपान के पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

इसे भी पढ़े  विकास कार्यो का समय पर फीड कराएं डाटा और करें उसका अनुश्रवण : गौरव दयाल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

पुण्यतिथि पर याद किए गये वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र प्रसाद पांडे

आईएएस बनी विदुषी सिंह को पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय ने किया सम्मानित