राजकीय संप्रेक्षण गृह के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर केस दर्ज
अयोध्या। राजकीय संप्रेक्षण गृह में सबकुछ ठीक नही चल रहा है बाल अपचारी की मौत के बाद परिजनों के आरोपों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हुआ है। बाल अपचारी की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। डीएम अनुज झा के आदेश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह के निर्देश पर पर्यवेक्षक ने राजकीय संप्रेक्षण गृह के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रदीप प्रजापति के खिलाफ गैर इरादतन का हत्या कोतवाली नगर में दर्ज कराया है। 10 अक्टूबर को गंभीर हालत में बाल अपचारी रवि को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर 11 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई। बाल अपचारी रवि रौनाही थाना क्षेत्र के लखौरी गांव का रहने वाला था। बालक के परिजनों ने आरोप लगाया कि राजकीय संप्रेक्षण गृह के कर्मचारियों ने उसकी पिटाई की जिसके बाद इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। यही नहीं परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि जिला अस्पताल में भर्ती करने के बाद उनको जानकारी भी नहीं दी गई। वहीं जिलाधिकारी अनुज झा ने राजकीय संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण करने पहुंचे और कहा कि मामला संदिग्ध है। जिसको लेकर जांच की जा रही है।परिजनों ने भी पिटाई का आरोप लगाया है। पिटाई के आरोप को लेकर राजकीय संप्रेक्षण गृह के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के खिलाफ कोतवाली नगर में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है और मामले की जांच चल रही है। पूर्व में भी लापरवाही व उत्पीड़न किए जाने की बात पर डीएम ने कहा कि पौने दो साल से यहाँ तैनाती है। ऐसी कोई समस्या नही। जजेज भी दौरा करते हैं। इस केस में संदेह है।
वहीं घटना की सूचना पर बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ सपा नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप भी पहुंच गए। कहा कि इस सरकार में व्यक्ति का जीवन पशुओं से भी बदतर हो गई है। बाल अपचारी की पिटाई करने की बात परिजन कर रहे। जिससे रात में उसकी तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल में मौत होने के बाद परिजनों को जानकारी दी जा रही। यह जंगलराज का उदाहरण है। इस प्रकरण में दोषी अधीक्षक व कर्मचारियों पर सीधी कार्रवाई नही हुई तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी। समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने भी कहा कि पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए अभी जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा। समाजवादी पार्टी पीड़ितों की मदद में आगे रहेगी।आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी।