अयोध्या। जनपद के कुल 34 शहरी एवम ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। मेले में एलोपैथिक के साथ साथ आयुर्वेदिक एवम होम्योपैथिक विभाग की चिकित्सीय टीम द्वारा आम जन को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा- अजय राजा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटसराय मसोधा, मुबारकगंज सोहावल, शुजागंज रुदौली तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अबू सराय का भ्रमण किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाव आर के सक्सेना द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चौरे बाजार एवम कोछा का भ्रमण किया गया।
आरोग्य मेले में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कुपोषित बच्चों की पहचान एवम उनका एनआरसी में बेहतर उपचार के लिए संदर्भन भी कराया गया। गर्भवती महिलाओं के उपचार हेतु महिला चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई। आरोग्य मेले मैं विभिन्न बीमारियों के मरीजों के उपचार और उनके संदरभन की भी व्यवस्था थी।
आरोग्य मेले में डॉक्टर 130 , पैरामेडिकल 416, मरीज पुरुष 596 , महिला 663 , बच्चे 295 , कुल मरीज मेले में आए 1556 द्य इसमें आयुष्मान कार्ड 42 बने कोविड हेल्पडेस्क 739 स्केन किये ,मलेरिया के जीरो, लीवर के 38, सांस के 110 , पेट के 159 ,डायबिटीज के 129 ,स्किन के 185, टीबी के 6 एनीमिया के 35, उच्च रक्तचाप के 44, प्रसव पूर्व जांच 87, कुपोषित बच्चो 16 , उच्च इलाज के लिए रेफर 59 मरीजों को देखा गया उनका देखकर को उचित स्वास्थ्य परामर्श दिया गया।