विधायक राम चन्द्र यादव ने फीता काटकर स्वास्थ्य मेला का किया शुभारंभ
मवई ।रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरेकामगर में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।रूदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने स्वास्थ्य मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया।मेले में लगाए गए स्टॉल का अवलोकन करते हुए कर्मचारियों से जानकारी ली। शासन के निर्देश पर महीने के प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाना है।स्वास्थ्य मेले में रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से आवाम को एक ही जगह पर संचालित योजनाओं का लाभ मिल जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जनहित में संचालित स्वास्थ्य, आयुष्मान भारत, दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा पेंशन समेत अन्य योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।मेले में सैकड़ों की संख्या में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया।पीएचसी प्रभारी डॉ पृथ्वी पाल ने कोरोना वायरस के बचाव के लिए आये लोगो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस अवसर पर मवई मंडल अध्यक्ष अंजनी साहू निर्मल शर्मा जेपी यादव राजेश शर्मा राम प्रेस यादव पीएचसी प्रभारी डॉ पृथ्वी पाल फर्मासिस्ट दिनेश त्रिपाठी डॉ उबेदुल रहमान डॉ विनय डॉ प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव राजेश मौर्या व एनएम डॉ दीप्ती आदि लोग मौजूद रहे।