मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के साथ उपचुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

29 अक्टूबर से शुरू होगा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

अयोध्या। जिले में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव होना है। साथ ही मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम भी 29 अक्टूबर से शुरू होगा। तैयारियों का जायजा लेने मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा गुरुवार को अयोध्या पहुंचे। यहां अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की।

प्रदेश में रिक्त विधानसभा सीटों पर 7 दिसंबर तक हो उपचुनाव होने हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव की पूरी तैयारी हो चुकी है। ईवीएम की चेकिंग भी हो चुकी है। आरओ की ट्रेनिंग भी हो चुकी है। पोलिंग स्टेशन भी तैयार है।नकेवल इंतजार है भारत निर्वाचन आयोग की तिथि की घोषणा की।

फार्म-6, फार्म-7 व फार्म-8 के सम्बंध में बिन्दुवार गहन समीक्षा की

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में डीएम चन्द्र विजय सिंह, एसएसपी राजकरन नैय्यर तथा अन्य अधिकारी शामिल रहे। बैठक आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारी के सम्बंध में हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जनपद की पांच विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से फार्म-6, फार्म-7 व फार्म-8 के सम्बंध में बिन्दुवार गहन समीक्षा की।

निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों के किसी भी दशा में लम्बित नहीं रहनी चाहिए। फार्म-6 के आवेदकों को बताया जाए कि उनका वोटर आईडी कार्ड कितने दिन में प्राप्त हो जायेगा। उन्होंने ईवीएम के रख-रखाव व सुरक्षा के सम्बंध में लगाये गए सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के सम्बंध में जानकारी ली।

बीएलओ के घर घर सत्यापन में मतदाताओं की जानकारी ली

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ के घर-घर सत्यापन के आंकड़े भी खंगाले। जिनमें कुल 18,92,288 मतदाताओं में से 13173 मतदाता मृतक, 4145 डबल एवं 13255 मतदाता शिफ्‌टेड पाए गए। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की ओर से की गई कार्रवाई तथा विधानसभा क्षेत्र बीकापुर, अयोध्या एवं रूदौली का प्रतिशत कम होने पर उसे बढ़ाने के निर्देश दिए। जिले के एक विधानसभा क्षेत्र में 2996, दो विधानसभाओं में 1543 ऐसे मतदाता चिन्हित किए गए जिनके दो बार नाम थे।

इसे भी पढ़े  श्रेष्ठा शर्मा प्रथम, श्रद्धा द्वितीय व बुतुल फातिमा को मिला तृतीय स्थान

समीक्षा में कुल-390 फार्म-6 ऐसे मिले जिनमें से 383 फार्म 7 दिन से अधिक, 06 फार्म 15 दिन से अधिक 1 फार्म 45 दिन से अधिक के थे।  मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने अर्हता तिथि 1.1.2025 के आधार पर सम्पन्न कराये जाने वाले विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में अर्ह 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं को मतदाता सूची में सामिल किये जाने को कालेजों में अभियान चलाने एवं कालेजों में हेल्प डेस्क की स्थापना किये जाने के निर्देश दिये गये।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya