in ,

विदेश भेजने के नाम पर 27 से 16 लाख की ठगी, दो गिरफ्तार

-साइबर क्राइम थाना को मिली सफलता

अयोध्या। क्षेत्रीय साइबर क्राइम थाना पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 27 लोगों से 16 लाख रुपए की ठगी मामले में दो को गिरफ्तार किया है। इनके पास से वारदात में प्रयुक्त सामान बरामद किया है। थाने के प्रभारी निरीक्षक आलोक वर्मा ने बताया कि गत वर्ष रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि विदेश भेजने के नाम पर वीजा और विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए किस्तों में कुल 27 लोगों से 16 लाख रुपए की रकम ली गई तथा फर्जी कागजात थी दिया। जब विदेश नहीं भिजवा पाए तो लोगों ने रकम वापस मांगी,इसके बाद उनके साथ गाली गलौच की गई और धमकी दी गई।

जांच के बाद निरीक्षक चन्द्रभान यादव की टीम ने बुद्ध परिनिर्वाण मार्ग कुशीनगर से कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र स्थित मधवापुर पीपराझाम निवासी सौरभ गुप्ता उर्फ ऋषिमुनि गुप्ता तथा इसी थाना क्षेत्र के गांव झुंगवा कुशीनगर निवासी उमेश सिंह को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से पुलिस ने 7 मोबाइल,8 सिम कार्ड,3 थम्ब इम्प्रेसन मशीन, 21आधार कार्ड, 21 क्यूआर कोड,10 डेबिट, क्रेडिट, वालेट कार्ड, मुहर,कार्ड रीडर,10 पासबुक,2 चेक बुक, 22 विजिटिंग कार्ड, पेटीएम एजेन्ट आईडी कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड व 3 लिफाफा बरामद किया है। पूछताछ में इन्होंने विभिन्न शुल्कों एवं फार्म फीस के नाम पर अलग अलग बैंक खातों में रकम जमा करवा ठगी और गबन की बात स्वीकार की है

इसे भी पढ़े  जन फरियाद सुनने के दौरान दरोगा को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

जीआरपी इंस्पेक्टर लाइन हाजिर,राय होंगें नए प्रभारी

अपराध निरीक्षक समेत कई चौकी प्रभारियों में फेरबदल