ठगी व फरेब है पर्सनालिटी का ऐब : डा. आलोक मनदर्शन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-छल व धोखेबाजी,एंटी सोशल पर्सनालिटी की बानगी, साइबर क्राइम विक्टिम हो रहे मनोआघात का शिकार

अयोध्या। समाजघाती व्यक्तित्व विकार या एंटीसोशल पर्सनालिटी डिसार्डर ( एएसपीडी), जैसा कि नाम से ही जाहिर है, ऐसे लोग समाज के लिये छुपे रुस्तम खतरा होते है।ये कपटी, परपीड़क, आक्रामक,जालसाज, दुस्साहसी, निर्दयी और ग्लानिहीन होते हैं । बनावट व दिखावा कर लोगों मे अपना दबदबा बनाकर उनका फायदा उठाने, फसाने , ब्लैक मेल कर ठगने में माहिर होते हैं।

सरकार या संस्थान को भी बड़ा चूना लगाने से गुरेज नही करते ।एक्सपोज़ होने या सजा पाने के बावजूद फिर ऐसे कृत्यों पर उतारु हो जाते है , क्योंकि इनमें पश्चाताप या अपराधबोध न के बराबर होता है और कुकृत्य इनका नशा होता है। इस विकार के शुरुवाती लक्षण किशोरावस्था से ही विभिन्न अपचारी कृत्य के रूप में दिखायी पड़ सकते है तथा इनके अभिभावकों के ऐसे व्यक्तित्व विकार से ग्रसित होने व बचपन क्रूरता व अभाव से ग्रसित होने की प्रबल संभावना होती है । महिलाओं की तुलना मे ऐसे पुरुषों की संख्या ज्यादा होती है । यह जानकारी जिला चिकित्सालय के मनोरोग विभाग मे आयोजित एंटीसोशल पर्सनालिटी डिसऑर्डर जागरूकता विषयक कार्यशाला मे डा आलोक मनदर्शन व डा बृज कुमार ने दी ।

एक अनुमान के मुताबिक ऐसे लोग समाज मे दो से चार फीसदी हो सकते है।आये दिन ऐसे लोगों के कृत्य समाचार माध्यमों से पता चलते रहते है । अब तो ये लोग टेक्नॉलॉजी से लैश होकर साइबर ठगी व साइबर अरेस्ट भी कर रहें है। हालांकि ऐसे लोगों के शुरुवाती हाव-भाव बड़े प्रभावित करने वाले होते है, पर यहीं सतर्क व सावधान होने की जरूरत होती है क्योंकि प्रलोभित या पैनिक करने मे ये माहिर होते होते है।

इसे भी पढ़े  हनुमान गढी से साधु संतों ने निकाली निशान यात्रा, शुरू हुई अवध की होली

साइबर ठगी के नित नये तौर तरीके इनके शातिर दिमाग से निकलकर जनमानस के मनोआर्थिक आघात व अवसाद का कारण बन रही है वहीं दूसरी तरफ पुलिस व सुरक्षा एजेंसियो को कठिन चुनौती पेश कर रहें हैँ । डिजिटल दुनिया के दौर में इन अपराधों का दायरा असीमित हो चुका है । यह मनोविकार साइकोपैथिक या सोशियोपैथिक या डिस्सोसल पर्सनालिटी डिसऑर्डर भी कहलाता है।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya