in ,

सारथी वाहन बतायेगा परिवार नियोजन के लाभ

-सीएमओ ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अयोध्या।परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति देने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसका शुभारंभ गुरुवार को सीएमओ आफिस प्रांगण से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने किया । उन्होंने दो सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर प्राचार प्रासार हेतु रवाना किया द्ययह वाहन समस्त ब्लॉकों पर परिवार नियोजन कार्यक्रम के महत्व को बताएगा ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने बताया कि 18 से 27 जनवरी तक सारथी वाहन हर ब्लाक के गाँव में घूम-घूम कर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने, सीमित व छोटे परिवार का संदेश देने और दो बच्चों के बीच में कम से कमतीन साल का अन्तर रखने का संदेश देगा। साथ ही ही इसके माध्यम से परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों के प्रयोग के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। परिवार नियोजन के विषय में विशेषकर ग्रामीण परिवेश के लोगों को जागरूक करने के लिए सारथी वाहन कारगर साबित होगा।

इस वाहन के माध्यम से परिवार नियोजन की आवश्यकता परिवार नियोजन के साधनों महिला एव पुरुष नसबंदी के फ़ायदे तथा इसके लिए लाभार्थी को दिये जाने वाली धनराशि के बारे में जानकारी दी जाएगी। समाज में परिवार नियोजन के विषय में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के लिए एवं लोगों को जागरूक करने के लिए सारथी वाहन पर एक परामर्श दाता को भी लगाया गया है,। साथ ही मिशन परिवार विकास के अंतर्गत चलाये जाने वाली विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिये आडियो क्लिप एवं पम्पलेट का भी सहारा लिया जा रहा है। वाहन के द्वारा जनपद के सभी ब्लाक एव नागरीय क्षेत्रो मे प्राचार प्रसार किया जा रहा है।

इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सक्सेना, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रशासन डॉ. डीके शर्मा, राम प्रकाश पटेल डीपीएम, स्वास्थ्य शिक्षा एव सूचना अधिकारी वीपी सिंह, डीसीपींएम अमित कुमार, जिला परिवार नियोजन लाजिस्टिक मैनेजर रामेश्वर त्रिपाठी, व अन्य लोगों उपस्थिति रहे।

इसे भी पढ़े  84 कोसी परिक्रमा मार्ग : बीकापुर से पटरंगा का खुला टेण्डर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

नेताजी सुभाष के जन्मदिवस को राष्ट्र दिवस घोषित करने की मांग

एआरटीओ ने सड़क सुरक्षा के नियमों से शिक्षकों को किया प्रशिक्षित