सजपा ने मनाई पुण्य तिथि
फैजाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर अकेले ऐसे नेता थे जिन्होंने सत्ता के शिखर तक समाजवादी आन्दोलन को पहुंचाया था। बिखरे हुए समाजवादियों को एकजुट कर समाजवादी समाज का निर्माण और मौजूदा समाजवादी व्यवस्था का विकल्प पैदा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। यह विचार पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की पुण्य तिथि पर समाजवादी जनता पार्टी द्वारा कैम्प कार्यालय बल्लाहात में आयोजित पुण्य तिथि श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।
इस मौके पर युवा संवाद अभियान गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मौजूदा साम्प्रदायिक और पूंजीवारी सरकार तथा उनके सहयोगी संगठनों द्वारा समाज में हिंसा, अराजकता और भीड़ द्वारा अफवाह आधारित हत्याएं कराना, हत्याओं की घटनाओं को बढ़ावा देना निहित स्वार्थ में दिया जा रहा है। यह सब सभ्य समाज के माथे पर कलंक है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए भय और आतंक का वातावण बना रही हैं जो लोकतंत्र के लिए घातक है। हमे चन्द्रशेखर से प्रेरणा लेकर समाजवादी सिद्धांतो के लिए संघर्ष करना होगा। इस मौके पर केपी सिंह, शिव कुमार श्रीवास्तव, शिव प्रकाश यादव, राजेश नन्द, बृजमोहन सिंह, मं. वेद प्रकाश, कृपाशंकर यादव, वीएल सैनी, जहीर हसन मुन्ना, श्याम प्रकाश प्रजापति आदि ने पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।