अयोध्या। समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिला महासचिव का दायित्व चन्द्रभान यादव को सौंपा गया है। श्री यादव ग्राम मिर्जापुर मुम्ताजनगर के निवासी है। समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव ने चन्द्रभान यादव को जिला महासचिव मनोनीत करते हुए अशा की है कि वह अपना योगदान संगठन की मजबूती व पार्टी द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगे व जिला कार्यालय लोहिया भवन गुलाबाड़ी पर आयोजित होने वाली मासिक बैठक में भाग लेंगे व पार्टी के हित में सत्य एवं निष्ठ से कार्य करेंगे। चन्द्रभान को महासचिव का दायित्व मिलने पर सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादवख‚ छोटे लाल यादव सहित पार्टी पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
2