-पुलिस व पीएससी बल की सहायता से चौक दरे से लेकर राजकरण विद्यालय की गली तक हटवाया गया अतिक्रमण
अयोध्या। नगर निगम प्रर्वतन दल ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। बहेलिया टोला में लोगों द्वारा सर्वाजनिक सड़क पर किए अतिक्रमण को हटाया गया। चौक एकदरा से राजकरण विद्यालय वाली गली तक लगने वाले ठेले व सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। चौक दरे के तीनों दरों तथा उनके बीच अतिक्रमण कर लगने वाली दुकानों को हटवाया गया।
जाजा में चाट-पकौड़ी के दुकानदारों तथा प्रर्वतन दल के साथ बहस भी हुई। लगभग एक घंटे तक बहस के बाद प्रर्वतन दल द्वारा डायल 112 तथा चौकी प्रभारी चौक को सूचना दी गई। पुलिस तथा पीएससी बल की सहायता से चौक दरे से लेकर राजकरण विद्यालय की गली तक अतिक्रमण को हटवाया गया।
चौक बजाजा में राजकरण विद्यालय की गली से लेकर चौक दरा तथा सड़कें अतिक्रमण के कारण सिकुड़ी लगती है। यहां दिन में चलना-फिरना दूभर है। अतिक्रमण के कारण लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। प्रर्वतन दल के अधिकारी कर्नल वीके सिंह ने बताया कि शुक्रवार को बहेलिया टोला तथा चौक एक दरे से 200 मी. तक हुए अतिक्रमण को हटवाया गया है।
चौक में अतिक्रमण हटाने पर ठेले वालों द्वारा विरोध किया गया। डायल 112 तथा स्थानीय पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया। प्रर्वतन दल की टीम में सुबेदार अमरजीत सिंह, नायब सुबेदार अखिलेश सिंह, टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।