केन्द्र वर्ग, योग वर्ग, स्वाध्याय वर्ग, तथा संस्कार वर्ग पर किया गया प्रशिक्षित
अयोध्या-फैजाबाद। विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा अयोध्या एवं फैजाबाद द्वारा एक युवा प्रेरणा शिविर का आयोजन किया गया। इस आवासीय शिविर में बड़ी संख्या में युवा महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विवेकानन्द केन्द्र लखनऊ के जीवनव्रती संगठक शिवपूजन एवं अश्विनी कुमार एवं विद्यार्थी कार्यकर्ता यतीन्द्र ने प्रतिभागियों को सत्रवार प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रेरणा शिविर में मुख्य साधन के रूप में केन्द्र वर्ग, योग वर्ग, स्वाध्याय वर्ग, तथा संस्कार वर्ग पर प्रशिक्षित किया गया। इस पूर्ण रूप से आवासीय युवा शिविर का उद्देश्य देवत्व का स्वयं में अनुभव करना, व्यक्ति निर्माण एवं मानवता की सेवा की भावना का विकास युवाओं में प्रेरित करना था।
शिविर का अंतिम सत्र में डॉ. रा.म.लो. अवध वि.वि. के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए युवाओं का आह्वान किया कि आज के समय की मांग सामाजिक नेतृत्व को आगे लाना है जिसके आभाव में समाज में दिशाहीनता व्याप्त हो गयी है। यह शिविर सामाजिक नेतृत्व के अभाव की पूर्ति में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगाद्य शिविर के आयोजन में विवेक सृष्टि के अध्यक्ष डॉ चैतन्य एवं प्रो. सन्त शरण मिश्र के संरक्षण एवं निर्देशन में प्रवीन सिंह, सुमधुर, रामकुमार गुप्ता आदि की विशेष भूमिका रही। समापन सत्र में विवेक सृष्टि के मन्त्री राजेश मंध्यान, रवि तिवारी, सूर्य भान पाण्डेय, सहजराम यादव, त्रिभुवन यादव, विजय कुमार सिंह बंटी, डॉ दिलीप सिंह, राधेश्याम त्यागी, सीमा तिवारी, ममता श्रीवास्तवा, सोनी सिंह, वंदना द्विवेद, रीता मिश्रा आदि अनेकों गणमान्यजन उपस्थित रहे।