एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई
अयोध्या। जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा पांच राज्यों के हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की भारी जीत पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी मनाई जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता सीतला पाठक के अनुसार मतगणना के रुझान को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से ही कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर रीडगंज चौराहा पर पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद महानगर महासचिव मोहम्मद दानिश वाह नाका हनुमानगढ़ी पर संतोष तिवारी अवधेश तिवारी, चंचल सोनकर, रोहिताश चंद, राजू के नेतृत्व में एकत्र हो जीत की खुशी पर ढोल नगाड़ा बजाकर व पटाखा दगा कर जश्न मनाया इस मौके पर उपस्थित कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह ने कांग्रेस की जीत को राहुल गांधी की मेहनत उनकी किसानों और नौजवानों के उत्थान के प्रति चिंता को बताया साथ ही स्तरहीन भाषण देने वाले प्रधानमंत्री श्री मोदी को वहां की जनता ने आईना दिखाया है कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदास बर्मा जिला उपाध्यक्ष व पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक पीसीसी सदस्य महानगर प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने कांग्रेस की जीत को उन तथाकथित लोगों के मुंह पर करारा तमाचा बताया जो कांग्रेस को कम आंकते थे पीसीसी सदस्य दयानंद शुक्ला व चेत नारायण सिंह ने कहा राज्यों का जीत का सेहरा पूरी तरह राहुल गांधी के सिर पर है क्यों की उन्होंने जोरदार ढंग से भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की मुखालफत की थी। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, इकबाल मुस्तफा, वेद सिंह कमल सुनील कृष्ण गौतम, अशोक कनौजिया, फ्लावर नकवी, मोहम्मद अहमद टीटू,सेवादल के संजय वमा,र् प्रवीण श्रीवास्तव, हरजीत सलूजा राजकुमार पांडे, बिलाल अंसारी, आरिफ आब्दी, इंद्र प्रताप सिंह लल्ला, धर्मेंद्र सिंह फास्टर, राम सागर रावत, मुस्लिम शेख, फरीद सलमानी, बृजेश सिंह चौहान, सरदार मनिंदर सिंह, जय मंगल दास, करन त्रिपाठी, इकबाल मुस्तफा रजनीश शर्मा राकेश तिवारी रामकरन कोरी, हरे कृष्ण गुप्ता, संजय वर्मा आदि प्रमुख लोग रहे।