Breaking News

टी.टी.एस में वार्षिक खेल दिवस का हुआ समारोह पूर्वक हुआ आयोजन

अयोध्या। टाइनी टोट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की सहादतगंज शाखा अयोध्या में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया वार्षिक खेल दिवस का मुख्य ध्येय” खेलेगा इंडिया खिलेगा इंडिया” था। इस खेल महोत्सव में स्कूल की सिविल लाइन शाखा वह सहादतगंज शाखा के छात्र-छात्राओं ने सम्मिलित रूप से प्रतिभाग किया। खेल महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो मनोज दिक्षित वाइस चांसलर डॉ राममनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या को एनसीसी के कैडेट्स ने सम्मान गार्ड प्रस्तुत करके किया। मुख्य अतिथि ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया इसके बाद विद्यालय में ध्वजारोहण व नील गगन में हर्षोल्लास के साथ गुब्बारे छोड़कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।उद्घाटन के क्रम में मशमल दौड़ के बाद मुख्य अतिथि ने खेल महोत्सव की औपचारिक घोषणा की ।कक्षा 8 से 12 तक के सभी छात्रों ने सदनश पद संचलन प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका बिन्नी सिंह, चेयरमैन रंजीत सिंह, प्रधानाचार्य शहर सैयद ,गेस्ट आफ आनर आरपी सिंह, विशिष्ट अतिथि अमित चौधरी, अभिषेक सिंह, प्रधानाचार्य जेबीए अशोक तिवारी ,आरपी श्रीवास्तव, परमेन सिंह, सीपी त्रिपाठी, सी पी जैन, तथा नगर निगम कमिश्नर आर एस गुप्ता श्रीमती रजा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के क्रम में छात्रों ने इंद्रधनुष के रंगों की छटा बिखेरते हुए कार्यक्रम की झड़ी लगा दी ।प्राइमरी शाखा के नर्सरी से 1तक के छात्रों ने ब्लू इंडिगो रंग का प्रभाव दर्शाते हुए एरोबिक्स के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया कक्षा 6 के छात्रों ने शुबकस रेस, राक स्वर्स ने रंगीन इन टब रेस ,स्पार्कल ने थ्री समरेश, पासिंग फिश बल, skipping रोप रेस,बुक एंड फेमन रेस, Haider relay रेस प्रस्तुत किया। इसके पश्चात छात्रों ने इंद्रधनुषी रंगों के ऑरेंज तथा येलो कलर से खेलते हुए स्किपिंग रोप हाकी तथा बैट के माध्यम से संस्कृति प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शहर सैयद ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की  खेलों की श्रृंखला में छात्र-छात्राओं ने वेलकम विंटर रेस, जेलीफिश रेस, बाल balancing ऑफ पेपर रेस, रेलिंग द हुप्स रेस, फन विद हर्थ रेस, हुप्पा, balancing the ball बैकवर्ड रेस ,ब्लैक रेस, स्लो साइकिलिंग रेस, बनाना रेस ,100मीटर ,200 मीटर रेस, अरेंज हलपा रेस हल्पा स्किपिंग रेस, wear the hulpa and run race इन सभी खेलों के साथ रोमांचक भरा खेल रस्साकशी रहा। बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला ।अंत में प्रधानाचार्य सर सैयद ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान के साथ अवध विवि का करार

-एमओयू होने से अनुसंधान कार्यक्रमों पर जोर होगाः प्रो प्रतिभा गोयल अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.