अयोध्या। संस्कार भारती साकेत के तत्वावधान में सुषमा नवोदित कवि मंच द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन चुटकी माता मंदिर साकेत महाविद्यालय के समक्ष किया गया। जिसकी अध्यक्षता जालौन से पधारे अभिषेक ‘सरल’ ने तथा संचालन बस्ती जनपद से पधारे जितेन्द्र सिंह उमंग ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी सिटी अनिल कुमार सिसोदिया रहे। जिला संयोजक अशोक टाटम्बरी द्वारा मां वाणी की वन्दना के उपरान्त निम्नकवियो ने देर रात तक काव्य रसामृत की वृष्टि की। वेद प्रकाश द्विवेदी, मासूम लखनवी, डाॅ सुशील श्रीवास्तव, सिद्धार्थ नगर चन्दन तिवारी, मधुर बस्ती, हरिओम मिश्र ओम बस्तवी जतिन फैजाबादी, आनन्द शक्ति पाठक तथा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक जयदीप पाण्डेय विराग सहित लगभग दर्जनभर कवियों ने देररात तक अपनी रचनाओं से श्रोताओं को बांधे रखा। संस्था के संरक्षक अभिषेक सरल उपाध्यक्ष नगेन्द्र पाण्डेय, कोषाध्यक्ष दीपक पाण्डेय सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में धर्म जागरण विभाग के साकेत इकाई के संयोजक राघवेन्द्र प्रताप तिवारी तथा हिन्दी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री डाॅ0सम्राट अशोक मौर्य ने अपने विचार व्यक्त किये। मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक नगर ने अपने उद्बोधन में आयोजक जयदीप विराग की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि देश की विषम परिस्थितियों में समाज को एक सूत्र में पिरोने तथा सामाजिक समरसता कायम करने में ऐसे आयोजनों की अतयीव आवश्यकता है। कार्यक्रम का स्थगन करते हुए बसंतनामा सहित सर्वहारा समाज पर अपनी रचनाओं का पाठ करते हुए अशोक टाटम्बरी ने आये हुए समस्त कवियों एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त करते हुए अगले कार्यक्रम तक स्थगन की घोषणा की।
कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
11
previous post