कुमारगंज थाने में सीओ मिल्कीपुर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने की पीस कमेटी की बैठक
मिल्कीपुर। कुमारगंज परिसर में बुधवार को क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में नवरात्र, दशहरा पर्व के मद्देनजर जन प्रतिनिधियों एवं सभ्रांत व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक हुई।
क्षेत्राधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान क्षेत्र में बिना अनुमति के कोई भी मूर्ति स्थापित नहीं की जाएगी। दुर्गा पंडाल की अनुमति सिर्फ पुरानी दुर्गा पूजा कमेटी को दी जाएगी। कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए समिति पंडाल में सीमित लोग ही रहेंगे। क्षेत्राधिकारी ने त्योहार रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए कहा कि पुलिस और जनता के मध्य सकारात्मक सोच बनी रहनी चाहिए। नए नवदुर्गा समिति में किसी को भी पंडाल लगाने की परमीशन नहीं दी जाएगी।
इस दौरान थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिहं ने कहा की अराजक तत्व के विरुद्घ कठोर कार्रवाई होगी। उनके साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। इस मौके पर दिनेश कौशल, रामतेज यादव, राम जी पाल, मोहम्मद सलीम ,गंगाराम, रतनलाल सरोज, आदित्य प्रताप शर्मा ,नीरज कुमार यादव, राममिलन , मनोज कुमार सिंह , गुड्डू शर्मा स्वामी नाम राजेश कुमार यादव अनूप धर द्विवेदी सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।