सेस की रकम नहीं जमा होने से सीडीओ खफा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-जिला श्रम बंधु की समीक्षा बैठक में हुई जानकारी

अयोध्या। सीडीओ की अध्यक्षता में शनिवार को जिला श्रम बंधु की बैठक हुई। जिसमें निर्माण कार्यों पर एक प्रतिशत सेस की कटौती, पोर्टल पर कार्यदायी संस्थाओं द्वारा फीडिंग, अधिष्ठान पंजीयन, योजनाओं से लोगों को लाभ दिलाए जाने की समीक्षा की गई।

बैठक का संचालन उपश्रमायुक्त अनुराग मिश्र, ने किया। बताया कि रुदौली और गोसाईनगंज नगर पालिका के अतिरिक्त अन्य नगर पालिकाओं ने सेस का पूरा धन जमा नहीं किया है। जिस पर सीडीओ अनीता यादव ने नाराजगी जताई ओर विकास प्राधिकरण, उप्र पावर कारपोरेशन, जलनिगम आदि सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि प्रत्येक निर्माण कार्यों का अधिष्ठान पंजीयन कराएं और सेस जमा कराकर उसकी फीडिंग भी कराएं। सहायक श्रमायुक्त आनंद कुमार सिंह ने बताया कि सभी कार्यदायी संस्थाओं से समन्वय करके उन्हें पूरी प्रक्रिया बताई जा चुकी है।

समीक्षा में लंबित आवेदन पत्रों के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया गया। जिससे श्रमिकों को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जा सके। बताया कि जनपद में 4718 श्रमिकों को 17 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि से लाभान्वित किया गया है। बैठक में सचिव विकास प्राधिकरण संजीव कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र सिंह, उपायुक्त उद्योग आशुतोष सिंह के अलावा लोक निर्माण विभाग अधिशाषी अभियंता आरएस यादव, एक्सईएन सिंचाई राजेश गौतम, मंडी सचिव रेनू वर्मा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी रोहित प्रताप, शिशिर, प्रभात, व्यापार मंडल से चंद्र प्रकाश गुप्ता, अनिल अग्रवाल अरुण अग्रवाल, भ_ा एसोसिएशन से अतुल कुमार सिंह ,सत्य प्रकाश, संजय सावलानी, व्यापार अधिकार मंच से सुशील जायसवाल, अरुण अग्रवाल ,तनुजा दूबे उपस्थित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya