-मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान के प्रयास को सराहा, अंतरिक्ष विज्ञान के बारे में ग्रामीण क्षेत्र के नौनिहालों को मिलेगी अभूतपूर्व जानकारियां
मिल्कीपुर। हैरिंगटनगंज ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पलिया लोहानी स्थित कंपोजिट विद्यालय में तैयार की गई अंतरिक्ष विज्ञान प्रयोगशाला में आयोजित 2 दिवसीय ओरिएंटेशन सेशन प्रोग्राम में मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव द्वारा प्रतिभाग किया गया। अंतरिक्ष विज्ञान प्रयोगशाला में विद्यार्थियों के लिए निम्नलिखित गतिविधियां तैयार की गई हैं। इसरो रॉकेट एग्जिवेशन, रोबोटिक्स प्रैक्टिकल, टेलिस्कोपिक एग्जिवेशन, थ्री डी प्रिंटर प्रैक्टिकल, टिंकर कैड सॉफ्टवेयर, सेटेलाइट, चंद्रयान 3, पी एस एल वी, जी एस एल वी और एम के 3 ऐप सभी तकनीक के बारे में उपस्थित परगत वरसाल, (यंग साइंटिस्ट) द्वारा सभी गतिविधियों की सीडीओ को विस्तार से जानकारी दी गई।
पलिया लोहानी स्पेस लैब में एस्ट्रोनॉमी प्रोजेक्ट किट, हेक्साकाप्टर ड्रोन किट, माइक्रोड्रोन एयरक्राफ्ट किट, सोलर एंड डीप स्काई आब्जर्वेशन टेलीस्कोप, प्रज्ञान स्केल माडल ग्रोवर, सेटेलाइट माडल सहित 42 संयंत्र उपलब्ध कराए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशिक्षक एवं ग्राम प्रधान अभिषेक सिंह को उक्त स्पेस लैब में लगे हुए उपकरणों के संबंध में छोटी-छोटी वीडियो-ग्राफ एवं वॉइस नोट तैयार कर बच्चों को प्रशिक्षित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही प्रशिक्षित हुए बच्चों से भी बातचीत कर जानकारी प्राप्त की गई।
उक्त केंद्र के माध्यम से केंद्र सरकार के क्षमता निर्माण कार्यक्रम के अनुरूप विद्यालय का विकास करने का प्रयास ग्राम पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री के विजन स्पेस एजूकेशन के सपनों को साकार करने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्पेस लैब स्थापित करके बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार करने हेतु बढ़ावा देना है। जिससे ग्रामीण प्रतिभाएं अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार करके अपनी पहचान बना सकें। उक्त कार्यशाला में मुख्य रूप से जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाशकुमार, खंड विकास अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला समन्वयक दीपक सेन एवं अविरल पाठक, अपर बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार, ग्राम प्रधान अभिषेक सिंह, ग्राम प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अशोक तिवारी, ग्राम सचिव मुकेश कुमार मौर्य, विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रभान यादव एवं अध्यापक गण, खंड प्रेरक गजेंद्र एवं नितिन सहित विद्यालय के बच्चे एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।