-नेशनल हाईवे के आसपास की ग्राम सभाओं के छुट्टा जानवरों को पकड़कर पशु आश्रय केंद्र भेजने की सीडीओ ने छेड़ी मुहिम
सोहावल ।गन्ना एवं सिचाई मंत्री से बैदरापुर गांव निवासी की शिकायत पर तहसील एवं पुलिस प्रशासन के असहयोग के बावजूद मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ,खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक ने ब्लाक कर्मियो पशु चिकित्सकों एवं कर्मियों के साथ नेशनल हाईवे के किनारे घूम रहे छुट्टा जानवरों को पकड़ धर करने की मुहिम शुरू की।
सीडीओ अनिता यादव एवं पशु चिकित्सक मनोज कुमार वर्मा ने विभागीय कर्मियों के साथ सुबह पांच बजे से ग्राम प्रधानों एवं ग्रामीणों के सहयोग से लगभग एक सौ से अधिक आवारा पशुओं को पकड़ वाहनों में लादकर सुरक्षित स्थान पशु आश्रय केंद्र भेजने की कवायद पूरी की। एडीओ पंचायत राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस एवं तहसील विभाग से कोई सहयोग मिला होता तो इससे ज़्यादा छुट्टा जानवर पकड़े जा सकते थे। बावजूद इसके दोपहर तक बरई कला 30 गोड़वा के आसपास 20 मुबारक गंज आदि में लगभग 50 से अधिक छुट्टा गोवंशो को पकड़ा गया है।
मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने कहा कि स्थानीय किसानों की फसल बर्बाद एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे घूमने के कारण अधिकतर वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे थे। जिसको देखते हुए अयोध्या से लेकर मवई तक सभी क्षेत्र मे घुमंतू जानवरों को पकड़ कर सुरक्षित स्थानों पर भेजने की मुहिम शुरू की गयी है। इससे क्षेत्रीय किसानों की बर्बाद हो रही फसल से बचाव राजमार्ग पर होने वाली सड़क दुर्घनाओं से राहत मिलेगी।