सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयीं 44 शिकायतें, तीन का निस्तारण
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें कुल 44 मामले आये जिसमें से 3 शिकायती प्रार्थना पत्र का निस्तारण संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर करा दिया गया। सी डी ओ ने अधिकारियों को सभी मामलों का शीघ्र निस्तारण करने का आदेश देते हुए कहा कि समाधान स्थाई होना चाहिए, जिससे लोगों को दोबारा परेशान न होना पड़े।
कुमारगंज थाना अंतर्गत सिधौना पूरे दोत पांडे गांव निवासी भैरव प्रसाद ने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि गांव में बनी पचास वर्ष पुरानी नाली को ग्राम प्रधान ने बनवाने के लिए तोड़वा दिया था लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी अभी तक नाली का निर्माण नहीं कराया जिससे आने जाने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। बीडीओ मिल्कीपुर ने जांच करवा कर नाली निर्माण जल्द करवा देने की बात कही।
गोयड़ी गांव निवासी श्रीमती कांति ने पात्र गृहस्थी राशन कार्ड में चार लोगों का नाम बढ़ाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिसमें तहसीलदार ने जांच कर नाम राशन कार्ड में नाम दर्ज करवाने के निर्देश दिए। वहीं अलीपुर खजुरी गांव निवासी स्वामी दयाल ने शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि नलकूप कनेक्शन का बिल अधिक आ रहा है ठीक करवाने के लिए विद्युत विभाग को कई बार प्रार्थना पत्रर दिया लेकिन अभी तक विद्युत विभाग द्वारा बिल ठीक नहीं कराया गया। समाधान दिवस में तहसीलदार मिल्कीपुर परमेश कुमार, नायब तहसीलदार हृदय नारायण तिवारी, पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर मनोज कुमार सिंह ,खंड शिक्षा अधिकारी अमानीगंज राम शंकर, खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर सुनील कुमार कौशल, पशु चिकित्सा अधिकारी मिल्कीपुर कृष्ण कुमार, चौकी इंचार्ज देवगांव लालधर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।