बीकापुर। बीकापुर पुलिस द्वारा ग्राम पकड़ी दुर्गादास पुर के जंगल से एक पिकअप गाड़ी नंबर यूपी 42 बीटी 2764 पर लदे 4 राशि बैल गोबंशीय व वहां खड़ी दो मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त अजय यादव पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम भीखापुर देवकाली थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या को किया गिरफ्तार। धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु कुरता निवारण अधिनियम की एफआईआर पंजीकृत कर जेल भेजा गया है। मामले की पुष्टि बीकापुर कोतवाल रामचन्द्र सरोज ने की ।
Tags Ayodhya and Faizabad Bikapur Police
Check Also
विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
-गांव से कूछ दूर खेत में मिला शव बीकापुर । शनिवार को 40 वर्षीय युवक …