पुलिस ने भेजा जेल
मिल्कीपुर। इनायत नगर कोतवाली पुलिस ने ज्ञानदीप इंटर कॉलेज में हाईस्कूल के गणित विषय की परीक्षा देने आए मुन्ना भाई के सचल दल एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था पुलिस ने विद्यालय प्रशासन की तहरीर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ज्ञानदीप इंटर कॉलेज कृष्ण नगर अछोरा में कालीचरन इंटर कॉलेज आदिलपुर के हाई स्कूल के छात्रों सेंटर आया हुआ है बीते मंगलवार को प्रथम पाली में आयोजित यूपी बोर्ड हाई स्कूल के गणित विषय की परीक्षा में मूल परीक्षार्थी राम शंकर यादव पुत्र स्वामीनाथ निवासी ग्राम उरूवा बैश्य भैदी के स्थान पर जयचंद पुत्र राम रूप निवासी बसवार कला कोतवाली इनायतनगर जनपद अयोध्या परीक्षा देने पहुंचा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्ष संख्या आठ में जयचंद पहुंचा तो निरीक्षक जगदंबा प्रसाद एवं प्रवेश कुमार प्रवेश पत्र मिलाते हुए छात्रों को कापी वितरित कर रहे थे तभी उनको संदेह हुआ उन्होंने तत्काल केंद्र व्यवस्थापक व आंतरिक सचल दल एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी जयचंद को पकड़कर पूछताछ करने के बाद कोतवाली इनायतनगर थाने के उपनिरीक्षक अक्षय पटेल, जय लाल, कांस्टेबल संदीप पाल को सौंप दी थी।
विद्यालय प्रशासन द्वारा अभिषेक चंद के खिलाफ लिखित तहरीर दी थी तहरीर के आधार पुलिस ने धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी व 6/10 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जयचंद को जेल भेज दिया। यह जानकारी प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने दी।