डीएम ने एसडीएम मिल्कीपुर को सौंपी थी जांच
अयोध्या। थाना कुमारगंज क्षेत्र के चौधरीपुर ग्राम पंचायत के सरकारी विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के द्वारा शराब व मुर्गा पार्टी करने के मामले में कुमारगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जिलाधिकारी अनुज झा ने जांच के आदेश दिये थे।
बताते चलें कि मिल्कीपुर तहसील के चौधरीपुर ग्राम पंचायत के सरकारी विद्यालय में क्वारंटीन किए गए लोगों के शराब पीने के बाद हुई मारपीट के बाद शराब मुर्गा पार्टी का खुलासा हुआ था। प्रथम दृष्टया क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को प्रधान व उनके पुत्रों द्वारा शराब व मुर्गे की दावत देने की पुष्टि हुई है। सभी दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए जिला अधिकारी को रिपोर्ट भेजी जायेगी । चौधरी पुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में क्वारंटाइन सेंटर में विवाद हो गया था आरोप था कि क्वारंटाइन किए गए कुछ चहेते लोगों को प्रधान अमरनाथ यादव उनके पुत्र जितेंद्र, धर्मेंद्र द्वारा कच्ची शराब व मुर्गा की पार्टी दी गई थी। शराब पीने के बाद लोगों ने आपस में जमकर मारपीट की थी। चौकीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया था। इस पूरे घटनाक्रम का संज्ञान जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने लेते हुए एसडीएम मिल्कीपुर को जांच कर अविलम्ब रिपोर्ट देने के लिए कहा है। हालांकि इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन सेे कुछ भी बोलने से मना कर दिया है। क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के बयान के आधार पर यह साबित हुआ कि प्रधान द्वारा शराब व मुर्गा खिलाया गया था। प्रथम दृष्टया ग्राम प्रधान व उनके बेटे द्वारा बाहर से इंग्लिश व कच्ची शराब लाई गई थी जिसको उनके द्वारा अपने लोगों को पिलाया गया था। यही नहीं बाहर से मुर्गा भी बनकर आया था जो यहां खाने में परोसा गया। क्वारंटीन हुए लोगो का कहना है कि प्रधान के कहने पर पुलिस ने खम्बा पकड़वा कर जमकर पिटाई की है जिससे क्वारेंटीन दो लोगो को गंभीर चोट भी आई है। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर राय ने बताया कि मामले को लेकर जांच की गयी जिसमें सत्यतता की पुष्टि हुई है। इस सम्बन्ध में 15 लोगों के खिलाफ 188, 269 भादवि व महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और वहां की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है।