-अवर अभियंता ने चलाया चेकिंग अभियान
मिल्कीपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही विद्युत चोरी की शिकायत के बाद विद्युत विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, अभियान के तहत विद्युत चोरी के मामले में 11 लोगों को अवर अभियंता ने दर्ज कराया संबंधित धाराओं में मुकदमा। उपखंड अधिकारी मिल्कीपुर अमित कुमार सिंह की अगुवाई में अवर अभियंता राम चरित्र ने विद्युत विभाग की टीम के साथ बरियारपुर, जगदीशपुर, पूरे सूबेदार, मिल्कीपुर, हरिदीन का पुरवा व गंगा सराय गांव में अभियान चलाकर विद्युत चोरी के मामले में मोहम्मद रउफ ,पन्नालाल ,आनंद देव, कृष्ण कुमार, हरिनाथ समेत 11 लोगों को उपखंड अधिकारी ने विद्युत चोरी करते हुए पकड़ लिया उपरोक्त लोगों के खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत अवर अभियंता ने थाना कोतवाली इनायत नगर में मुकदमा दर्ज कराया है।
उपखंड अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र से विद्युत चोरी करने वाले लोगों के बारे में जानकारियां मिल रही थी लेकिन विद्युत विभाग की टीम पहुंचने के पहले वह लोग सतर्क हो जाते थे और सफलता हाथ नहीं मिल पा रही थी, लेकिन आज विद्युत टीम ने रंगे हाथ विद्युत चोरी करते हुए पकड़ लिया जिसके बाद पकड़े गए लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत नरेंद्र भादा के पूरे हरिदीन गांव में कैंप लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण भी कराया गया।