-ड्योढ़ी बाजार के रौनाही मार्ग पर सलोनिया तिराहे के पास की घटना
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र के ड्योढ़ी बाजार रौनाही मार्ग पर सलोनिया तिराहे के समीप सोमवार की देर शाम हुई कार दुर्घटना में चालक बिपुल मिश्र पुत्र स्व. सुरेन्द्र नाथ मिश्रा उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी कपासी के मजरे पूरे दत्ता मिश्र की मौत हो गई। इनके साथ कार में सवार दो युवक प्रिंस दुबे निवासी राम स्वरूप पुरवा व एक अन्य शिवाकांत दुबे को खरोंच नहीं आयी।दोनों बाल- बाल बच गए।
कार मार्ग के किनारे पानी से भरे एक गड्ढे में गिर कर दुर्घटना ग्रस्त हुई पाई गई। मौके पर पहुंची पुलिस को चालक वाहन से बाहर मिला। जिसे इलाज और मौत की पुष्टि के लिए सी एच सी होते हुए जिला अस्पताल तक भेजा गया। वहां डाक्टरों ने विपुल मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। जिलाधिकारी के आदेश पर रात में ही युवक का पोस्टमार्टम कर मंगलवार की सुबह ढेमवा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जहां मौजूद भीड़ घटना पर संदेह व्यक्त करते हुए अटकलों का बाजार गर्म कर रही थी। पिछले कोरोना में अपने पिता को खो चुका मृतक अपने पिता का इकलौता पुत्र था। जो वर्ष भर पहले ही इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रानिक के व्यवसाय से प्रापर्टी के व्यवसाय में उतरा था। इसके साथ कार में चल रहे दोनों युवक भी व्यवसाय में साथ जुड़े बताए जा रहे है।
जिनकी पानी में गिरने के बावजूद मोबाइल तक नहीं भीगे।जबकि मृतक की मोबाइल घटना स्थल से दूर बजती मिली। मृतक के परिजनों ने हत्या कर दुर्घटना का रूप दिए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।
रौनाही थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि चालक की मौत कार दुर्घटना में हुई है। दुर्घटना और मौत के कारणों की छानबीन की जा रही है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली कार में सवार तीनों युवकों की मोबाइल की सर्विलांस डिटेल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट खुलासे में मददगार बन सकती है।