-मवई चौराहा के पास बैंक ऑफ इंडिया के सामने हुई दुर्घटना

रूदौली। लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की शाम मवई चौराहा के पास बैंक ऑफ इंडिया के सामने एक कार ने दो ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार और ई रिक्शा में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ई रिक्शा में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए पास के निजी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। एक महिला की हालत नाजुक होने पर उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार शाम लगभग पांच बजे बैंक ऑफ इंडिया के सामने एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ब्रेजा कार अयोध्या से लखनऊ जा रही थी। अचानक अनियंत्रित होकर उसने सामने चल रहे दो ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंची मवई और पटरंगा पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई भिजवाया। वहीं, कुछ अन्य घायलों का इलाज पास के निजी अस्पताल में चल रहा है।
हादसे के बाद कई घंटे तक यातायात पूरी तरह से बाधित रही। मवई पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद यातायात को बहाल कराया। इस हादसे में मवई के रानेपुर गांव निवासी प्रेम चंद्र कनौजिया (28) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इसी क्षेत्र के नेवरा गांव निवासी मालती गुप्त (40) गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया। हादसे में घायल शबाना (35), अरीशा (18), अनम फातिमा (4) की पहचान निवासी आलियाबाद कोतवाली दरियाबाद जनपद बाराबंकी और श्वेता शर्मा निवासी लखनऊ, रमेश कुमार कनौजिया निवासी गुलचप्पा बाराबंकी, रमेश कुमार निवासी अलहौरा, राहुल कुमार निवासी पूरे चितई असंद्रा बाराबंकी के रूप में हुई है।
मवई थाना प्रभारी सुरेश कुमार पटेल ने बताया कि हादसे में एक की मौत और नौ लोग घायल हो गए हैं। क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।