अयोध्या। रौनाहीं थाना क्षेत्र में बारातियों को वापस घर ले जा रही एक कार रात के अँधेरे में सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभे में जा टकराई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक दूल्हे का भाई है। बताया गया कि गुरुवार को रौनाही थाना क्षेत्र के गांव टड़वा के पूरे लाल दूबे का पुरवा निवासी राम निहोर के पुत्री की शादी थी।
इनायतनगर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी हरिराम के पुत्र विपिन की बारात आई थी। देर रात मांगलिक कार्यक्रम व खानपान सम्पन्न होने के बाद दूल्हे का भाई अन्य लोगों के साथ वापस अपने घर जा रहा था कि ड्योढ़ी बाजार क्षेत्र में इनकी कार रात लगभग एक बजे सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभे से जा टकराई और टक्कर के बाद खंभे पर लगा बिजली का ट्रांसफार्मर कार पर आ गिरा।
मामले की जानकारी पर स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी। हादसे में दूल्हे के भाई लगभग 28 वर्षीय शनि पुत्र हरिराम और कुमारगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित अकमा निवासी लगभग 27 वर्षीय रामू पुत्र श्रीराम की मौत हो गई, जबकि आशीष नामक युवक घायल हो गया। प्रभारी निरीक्षक रौनाही ओपी राय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है, जबकि घायल युवक को उपचार के लिए भेजवाया गया है। पुलिस मामले की जाँच-पड़ताल और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है।