जिलाधिकारी ने की आईजीआरएस की बैठक
फैजाबाद। जिलाधिकारी डा. अनिल कुमार ने आईजीआरएस की बैठक में शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण न करने वाले विभागो पर सख्त रूख अपनाते हुये डिफाल्टर विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने स्टाफ को तत्काल बुलाकर मीटिंग हाल में ही शिकायतों का आज ही गुणवत्तापरक निस्तारण करायें। उन्होनें कहा कि जब तक जांच अपलोड नही हो जायेगी, कोई भी अधिकारी बाहर नही जायेगा। जिलाधिकारी ने आख्या अपलोड कराने और देखने के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था मीटिंग हाल में ही किया। उन्होने अन्य सभी विभागो को निर्देश दिये कि नियमित पोर्टल को देखें और सम्बन्धित प्रकरणो को लम्बित कर समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करायें। समयबद्ध निस्तारण न करानें वाले अधिकारियों का स्पष्टीकरण मांगने के साथ प्रतिकूल प्रविष्ट भी दी जा सकती है।