-अभियान में 21 छुट्टा पशु पकड़ कर भेजे गए गौशाला
मिल्कीपुर। अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर टहल रहे छुट्टा पशुओं को पकड़ने का अभियान सीडीओ अनिता यादव के नेतृत्व में मीठेगांव,इनायतनगर,पांच नंबर चौराहा,बरईपारा आदि स्थानों पर प्रारंभ हुआ।पशुपालन विभाग एवं पंचायत विभाग के कर्मचारियों ने छुट्टा पशुओं को पकड़ कर उनकी ईयर टैगिंग व बधियाकरण किया।
पकड़े गए छुट्टा पशुओं को विकासखंड मिल्कीपुर की विभिन्न गौशालाओं में भेजा गया।क्षेत्र की पलियामाफी गौशाला में 5, कुंभी में 3,भागीपुर में 6 तथा परसवांमें 7 छुट्टा पशु तथा कुल मिलाकर 21 पशु पकड़ कर गौशाला भेजे गए। छुट्टा पशुओं को पकड़ने में प्रमुख रूप से पशुपालन विभाग के अपर निदेशक डॉ अरविंद कुमार सिंह,खंड विकास अधिकारी रशेष गुप्ता,एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार राव,पशु चिकित्सक डॉ विवेक कुमार शुक्ला,डॉ शशि कुमारी,पशुधन प्रसार अधिकारी राम सिंह,रमेश कुमार,आलोक सिंह,चिंतामणि, विजय कुमार, अजय कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजीत जायसवाल समेत बड़ी संख्या में ग्राम पंचायतों में कार्यरत सफाई कर्मचारी इस अभियान में शामिल रहे।