-आबकारी टीम ने लहन व कच्ची शराब किया बरामद
मिल्कीपुर। आबकारी विभाग के प्रवर्तन-2 की पुलिस टीम द्वारा खंडासा थाना क्षेत्र के पाकड़पुर, चमरई टोला में छापेमारी कर लगभग 50 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया एवं दो लोगों के कब्जे से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की।
आबकारी विभाग अयोध्या केे प्रवर्तन दो के पुलिसकर्मियों की टीम द्वारा खंडासा थाने की पुलिस टीम के साथ संयुक्त छापेमारी की छापामारी के दौरान पुलिस टीम के हाथ अवैध कच्ची शराब एवं डिब्बों में रखे गए लहन मिले। जिसे पुलिस टीम ने नष्ट करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए दोनों लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।