अयोध्या। सबे की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री कृपाशंकर के साथ सोमवार को अचानक अयोध्या पहुंच कर रामलला और हनुमान गढ़ी का दर्शन किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने नागरिकता संशोधन कानून पर हो रहे विरोध पर विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के लोग देश के नागरिकों को भड़काने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश में अच्छा काम कर रही है। भारत में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार की मजबूत विदेश रिश्तों का परिणाम है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आने से देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल मिलेगा। इस दौरे से भारत के रिश्ते अमेरिका से और मजबूत होंगे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad कैबिनेट मंत्री मोती सिंह हनुमान गढ़ी का दर्शन
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …