छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में धूमधाम से मनाया दरोगा का जन्मोत्सव समारोह
अयोध्या।नागरिक संशोधन कानून को लेकर अयोध्या पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है। लाउडस्पीकर से लोगों को अफवाहों के प्रति जागरूक कर रही है । नागरिकता संशोधन कानून किसी भी धर्म के मौजूदा भारतीय नागरिकों को प्रभावित नहीं करता उक्त बातें सेनानी जगमोहन स्वर्ण जयंती इंटर कॉलेज मिर्जापुर निमोली में आयोजित अपने ही जन्मोत्सव समारोह में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उप निरीक्षक रवीश यादव ने कही। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया । समारोह को संबोधित करते हुए उपनिरीक्षक दिवाकर यादव ने बच्चों को सीएए आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा छात्र छात्राओं को अफवाहों पर ध्यान ना देने की बात कही । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी भड़काऊ पोस्ट को लाइक व फॉरवर्ड ना करें कानून व्यवस्था बनाए रखें। जनपद के सभी क्षेत्रों में पुलिसकर्मी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को सफलता के मूल मंत्रों को बताया ।सेनानी जगमोहन स्वर्ण जयंती ग्रुप ऑफ स्कूल की निदेशक संयोगिता यादव एवं प्रबंध निदेशक प्रभात यादव एवं रवि तिवारी ,वरुण चौधरी ने सामूहिक रूप से दोनों पुलिस अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया । छात्राओं ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस का पट चित्र भेंट कर जन्मदिन की बधाइयां दी। सभी ने उप निरीक्षक रवीश यादव को केक खिलाकर जन्मदिन की बधाइयां दी ।इस मौके पर मीडिया प्रभारी सीएम यादव, अशोक यादव, गीता वर्मा , कमलेश यादव, इंद्र प्रताप ,वाईएन वर्मा ,शिवनाथ यादव , प्रभाकर , हनुमान जीत सहित नौनिहाल बच्चे मौजूद रहे।
156 Comments