-केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर 19 सूत्री मांगों के समर्थन में आंदोलन
अयोध्या।ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने उपवास रखकर मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर 19 सूत्री मांगों के समर्थन में लाबी के सामने धरना दिया।
शाखा अध्यक्ष सभाजीत यादव के नेतृत्व में सभी रनिंग स्टाफ उपवास एकजुट हुए।वक्ताओं ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा रनिंग स्टाफ की प्रताड़ना तथा विभिन्न विभागों में कटौती की जा रही जो निंदनीय है। हम सभी कर्मचारी ऐसी नीतियों के विरुद्ध हैं। हमारी जायज मांगें अविलंब पूरी की जाएं। कहा कि सहायक लोको पायलट से गार्ड की ड्यूटी लेने का आदेश वापस हो, रात्रि ड्यूटी भत्ता में सीलिंग लिमिट हटाया जाए, रिक्त पदों को भरा जाए, निजीकरण बंद हो, लाइन बॉक्स वापस लेना बंद हो, एनपीएस वापस करके ओपीएस लागू किया जाए, पैसेंजर से मालगाड़ी का संचालन बंद करने आदि मांगों को लेकर आंदोलित हैं।
धरने पर बैठे सभाजीत यादव, सुनील कुमार, करुणेश शर्मा, सुजीत कुमार पांडे, शिवपूजन, संदीप कुमार, जय नारायण, प्रवीण पटेल, गया प्रसाद, रवि रंजन, ओपी मौर्य आदि कर्मचारी मौजूद रहे।