-सिपाही पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप
अयोध्या। व्यापारी नेता से रिश्वत मांगने के मामले में रिकाबगंज चौकी में तैनात सेकंड अफसर को भारी पड़ गया। व्यापारी नेता सुशील जायसवाल ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए चौकी पर ही धरने पर बैठ गए। मामले की सूचना मिलते ही तमाम व्यापारी भी रिकाबगंज चौकी पहुंच गए और धरना दे रहे व्यापारी नेता सुशील जायसवाल के समर्थन में धरने में शामिल हो गए।दरअसल न्यायालय में चल रहे एक मामले में व्यापारी नेता सुशील जायसवाल के खिलाफ जमानती वारंट जारी हुआ था, जिसकी तामीला को लेकर व्यापारी नेता सुशील जायसवाल रिकाबगंज चौकी पहुंचे थे।
जहां पर रिकाबगंज चौकी में तैनात सेकंड अफसर व एक सिपाही द्वारा खुलेआम रिश्वत की मांग की गई।जिसको लेकर व्यापारी नेता सुशील जायसवाल भड़क उठे।बता दे कि रिकाबगंज चौकी के बगल ही सीओ सिटी कार्यालय और इसी चौकी क्षेत्र में पुलिस कप्तान मुनिराज जी का ऑफिस भी है, बावजूद इसके चौकी में तैनात व सिपाही का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि व्यापारी नेता से ही रिश्वत की मांग कर बैठे। कुल मिलाकर रिकाबगंज चौकी में व्यापारी नेताओं द्वारा जमकर नारेबाजी की गई और रिश्वत मांगने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।