मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र के बिरौली झाम गांव निवासी 65 वर्षीय जियालाल पुत्र कामाख्या की छत से गिर जाने से दर्दनाक मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार बीते सोमवार सुबह करीब 9 बजे जियालाल अपने मकान के छत पर किसी आवश्यक कार्य से गए थे अचानक पांव फिसलने के कारण वह जमीन पर आ गिरे जिससे उनके शरीर में काफी चोटें आ गई। आनन-फानन में परिजनों ने कुमारगंज बाजार स्थित एक नर्सिंग होम में ले गए जहा पर डॉक्टरो ने हालत नाजुक बताते हुए परिवारीजनों ने जिले के जगत हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया। शाम करीब 8 बजे जीवन की अंतिम सांस ली। यह दुखद समाचार सुनते ही सगे संबंधियों तथा ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई।
11
previous post