-दो किशोरियां घायल, ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर
अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र के देवकाली नील गोदाम के पास देवी जागरण के दौरान बुधवार की देर रात करीब 10 बजे अचानकं हुई फायरिंग से एक युवक की मौत हो गई जबकि दो किशोरियां घायल हो गई हैं। घायल किशोरियों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उनकी हालत गम्भरी होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स और आम नागरिकों का जमावड़ा लगा गया।
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के देवकाली पुलिस चौकी अंतर्गत नील गोदाम के पास अशोक यादव के घर के सामने मां दुर्गा की प्रतिमा के पास नवरात्र की अष्टमी बुधवार रात में देवी जागरण का कार्यक्रम हो रहा था। इसी बीच रात करीब 10 बजे एक्सयूवी पर सवार चार बदमाश आए और असलहे से ताबड़तोड़ फायर करके नील गोदाम देवकाली निवासी 32 वर्षीय मंजीत यादवपुत्र कमलेश यादव के सीने में गोली मार दी।
मंजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी दो बहनों 14 वर्षीय खुशी यादव और 10 वर्षीय लकी यादव गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गईं जिन्हें गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
मौके पर मौजूद लोगों ने एक आरोपी को को पकड़ लिया, जबकि अन्य भागने में कामयाब हो गए। एसपी सिटी विजयपाल सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया हमलावरों की धरपकड़ के लिए चार टीमें गठित कर दी गई हैं। पकड़े गए एक हमलावर से पूछताछ की जा रही है। मौके पर मिले हमलावरों के वाहन कब्जे में ले लिए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत देवकाली चौकी क्षेत्र में फायरिंग की घटना का दुर्गा पूजा पंडाल से किसी भी प्रकार का कोई भी सम्बन्ध नहीं है प्रथम दृष्टया रंजिश का प्रकरण सामने आया है जिसमे पुलिस टीमो द्वारा एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।