बीकापुर क्षेत्र के धनुवावां मजरे मंगल का पुरवा गांव की घटना, बच्चों का जिला चिकित्सालय में चल रहा इलाज
बीकापुर-अयोध्या। बारिश के दौरान बीकापुर कोतवाली क्षेत्र कें दो अलग अलग गांवों में बुधवार को आकाशीय बिजली आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत होे गयी जबकि दूसरी घटना में अपने मवेशियों कोे चरा रहे 4 बच्चे आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गये। गंभीर रूप से घायलो में रवि पुत्र बृजलाल उम्र 12 साल शिवाकान्त पुत्र राजेन्द्र यादव 16 वर्ष दीपक पुत्र लक्ष्मीचन्द्र 14 वर्ष तथा अनूप पुत्र झुमकनलाल 13 वर्ष निवासी रामपुरपरेई बीकापुर नगर के नाम शामिल है। चिकित्सा सूत्रो के अनुसार झुलसे हुए बच्चो में 13 वर्षीय अनूप पुत्र झुमकनलाल करेन्ट से तो बच गया किन्तु दहशत से वह बदहवास दिख रहा हैै। बीकापुर क्षेत्र में दोपहर बाद करीब 02ः30 दिन में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी बादलो की गडबडाहट के बीच क्षेत्र के धनुवावां मजरे मंगल का पुरवा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामवासी नन्दकिशोर यादव की उन्नतशील प्रजाति की भैंस चपेट में आकर घटना स्थल पर ही दम तोड दिया। दूसरी घटना अपराहन करीब 03ः30 बजे के आसपास जब बीकापुर नगर के रामपुर परेई गांव के बच्चे मलेथूकनक रेलवे स्टेशन के बगल खाली खेत में अपने मवेशी चरा रहेे थे। बारिश का आनन्द लेने के लिए खेत के बगल हाट मिक्स प्लान्ट के किनारे प्लान्ट की गिट्टियों के भारी भरकम्प ढेर पर बैठकर बारिश का लुत्फ उठाने लगे। उसी बीच अचानक बादलो की घनघोर गडगडाहट के बीच आकाशीय बिजली गिट्टी के ढेर पर ही गिर गई जिसकी चपेट मेें आकर गिटटी ढेर पर बैठे 3 बच्चेे आकाशीय करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गये। चैथा बच्चा कुछ दूर रहने से झुलसने से बाल बाल बच गया। किन्तु बिजली की तडतडाहट से दहशत में आकर बदहवास हो गया। घटना को सुनते ही गांव घर परिवार के लोग तत्काल मौके पर पहुचे। सभी बच्चों को लाद फांद कर बीकापुर सीएचसी ले गये। जहां बच्चो की हालत नाजुक देेखतेे हुए डाक्टर सतीश चन्द्रा ने प्राथमिक उपचार की फर्ज अदायगी कर तत्काल जिला अस्पताल रवाना कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही तहसील परिसर से घटना स्थल जा रहे क्षेत्रीय लेखपाल विकास यादव के ऊपर पेड की डाल गिरने से चपेट में तो आ गये किन्तु बाल बाल बच निकले। उनका भी सीएचसी में उपचार किया गया। उनके सीने पर हल्की चोट बतायी जा रही है। आकाशीय बिजली की घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम लवकुमार सिंह तहसीलदार दिग्विजय सिंह तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय राय व प्रभारी कोतवाली अश्वनी कुमार मिश्रा भी बीकापुर सीएचसी पहुचकर हालात की जानकारी ली।