अयोध्या। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अयोध्या द्वारा बुधवार को एक रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में किया गया, मेले में कुल 155 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनी जी 4एस सिक्योर सोल्यूशन इण्डिया प्रा0लि0 के एच0आर0 श्री रजनीश सिंह द्वारा कुल 15 अभ्यर्थियों का चयन सिक्यूरिटी गार्ड पद हेतु , विनुथना फर्टीलाइजर्स के एच0आर0 श्री गोपाल कृष्ण द्वारा कुल 23 अभ्यर्थियों का चयन सेल्स ट्रेनी पद हेतु तथा ओम हिमालयन एग्रोटेक प्रा0लि0 के एच0आर0 शुभम मौर्या द्वारा कुल 36 अभ्यर्थियों को व्लाक इन्चार्ज/डिस्ट्रिक्ट इन्चार्ज/सेल्स एक्जीक्यूटिव/महिला प्रसार अधिकारी पद हेतु चयन किया गया। इस प्रकार आज के रोजगार मेले में कुल 74 अभ्यर्थियों को रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ। मेले के आयोजन में कार्यालय के राकेश कुमार मौर्य, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, शिव शंकर सिंह, दिनेश चन्द्र, अंजनी कुमार तथा रामानन्द आदि ने सहयोग किया।
रोजगार मेले में 74 को मिली नौकरी
14